किसानों पर शिवराज सरकार में लाठीचार्ज तहसीलदार ने निर्वस्त्र कर बेरहम मारा: जन आक्रोश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सड़क पर उतरने की दी धमकी

*!!.किसानों पर शिवराज सरकार में लाठीचार्ज तहसीलदार ने निर्वस्त्र कर बेरहम मारा: जन आक्रोश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सड़क पर उतरने की दी धमकी.!!*

भोपाल। श्योपुर में तहसीलदार द्वारा गेहूं बेचने गए किसान को निर्वस्त्र कर मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों पर डंडे बरसाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही उचित कार्रवाई ना करने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। इधर, जिले में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने बड़ौदा तहसीलदार शिवराज मीणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नेताओं ने तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। तहसीलदार के खिलाफ शिकायतें श्योपुर कलेक्टर से लेकर भोपाल और मानव अधिकार आयोग तक पहुंच चुकी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज जी आपकी 1 माह की सरकार में ही प्रदेश में किसानो का दमन प्रारंभ हो गया है। आपकी पूर्व की सरकार में अपना हक मांग रहे निर्दोष किसानों के सीने पर किस प्रकार गोलियां दागी गयी, उनके कपड़े उतारकर उन्हें थानो में बंद किया गया, उनका किस प्रकार दमन किया, यह पूरे प्रदेश ने देखा है। कमलनाथ ने कहा है कि वही इतिहास आपकी वर्तमान सरकार के 1माह में ही दोहराने का काम फिर से किया जा रहा है। पूर्व में जबलपुर में एक किसान की पुलिस पिटाई से हुई मौत की घटना और अब श्योपुर जिले के सलमान्या सायलो गेहूँ खऱीदी केन्द्र पर अन्नदाता किसानो पर अधिकारियों द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज व दमन की घटना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान भाइयों का दमन बर्दाश्त नहीं करेगी व सड़क से सदन तक इसके विरोध में लड़ाई लड़ेगी। श्योपुर घटना के दोषी अधिकारियों पर अविलंब कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, घायल किसान का समुचित इलाज सरकार कराये, खरीदी केंद्रो पर अव्यवस्था तत्काल दूर की जाये, कांग्रेस आपसे यह माँग करती है l बीते रोज सलमान्या साइलो सेंटर पर गेहूं बेचने के लिए चार दिन से कतार में लगे पाण्डोला के किसान रमेश पुत्र सीताराम सुमन का नंबर जैसे ही गेहूं तौलने का नंबर आया तो उसका गेहूं सैंपल में फेल कर दिया गया। जब वह इसकी शिकायत लेकर तहसीलदार शिवराज मीणा के पास लेकर पहुंचा तो तहसीलदार ने उसके हाथ व पांवों में डंडे मार दिए थे। इस घटना के बाद बड़ौदा तहसीलदार को चौतरफा नाराजगी व आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।घायल किसान को लेकर कुछ नेता पाण्डोला चौकी पहुंचे और तहसीलदार पर एफआईआर की मांग की लेकिन, चौकी पर तहसीलदार के खिलाफ आवेदन तक नहीं लिया गया। इसके बाद भाजपा नेता किसान को लेकर कलेक्टोरेट व एसपी कार्यालय पहुंचे जहां, उन्हें जांच का भरोसा देकर लौटा दिया गया l तहसीलदार के खिलाफ शिकायतें श्योपुर कलेक्टर से लेकर भोपाल और मानव अधिकार आयोग तक पहुंच चुकी हैं।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks