
*मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में दल बदल के सहारे सत्ता संग्राम: 28 सीटों पर वोटिंग 66.85% वोटिंग, 2018 के चुनावों में इन सीटों पर 76.28% मतदाताओं ने वोट डाले थे. भोपाल l मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दल बदल के सहारे सत्ता संग्राम का खेल चल रहा है, 28 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग का समय समाप्त हो गया है l उपचुनावों में पांच बजे तक 66.85% वोटिंग हुई। आगर मालवा में सबसे ज्यादा बदनावर में 81.26% तथा सबसे कम ग्वालियर ईस्ट में 42.99 प्रतिशत वोट डाले गए। 2018 के चुनावों में इन सीटों पर 76.28% वोटिंग हुई थी। चंबल अंचल के भिंड और मुरैना में वोटिंग के दौरान हिंसा भी हुई। दोनों जिलों में चुनाव के दौरान कई जगह फायरिंग हुई, वहीं, भिण्ड के लिलोई गांव में कुछ लोगों ने ईवीएम में भी तोड़फोड़ कर दी। मुरैना के जौरी गांव में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के निवास पर भी फायरिंग हुई है। बमोरी क्षेत्र में घूमने पर गुना के भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इधर, मुरैना जिले में सुमावली विधानसभा सीट के कासपुरा और खनेता गांव में फायरिंग की घटना हुई। इसमें एक महिला को गोली लगी। यहां दो बाइक भी जलाई गईं। जौरा में बाहुबलियों ने मतदान रोकने की कोशिश की। इसकी शिकायत की गई है। इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम से वोटिंग करवाने पर सवाल उठाए। शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पहले ही हार की भूमिका बनाने लगी है। चुनावी संघर्ष का घमासान मचा है l