निकिता हत्याकांडः बल्लभगढ़ में महापंचायत के बाद बवाल, आगजनी और पुलिस पर पथराव, ट्रॉली में भरकर लाए गए पत्थर

निकिता हत्याकांडः बल्लभगढ़ में महापंचायत के बाद बवाल, आगजनी और पुलिस पर पथराव, ट्रॉली में भरकर लाए गए पत्थर

निकिता हत्याकांड मामले में महापंचायत के बाद बवाल शुरू हो गया है। महापंचायत के बाद यहां पर कुछ प्रदर्शनकारी पहुंच गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ट्रक में भरकर पत्थर लाए गए थे और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने थोड़ी देर में स्थिति पर काबू पा लिया। दरअसल महापंचायत के बाद लोग हाईवे से हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने लोगों से हटने की अपील की तो आगजनी और पत्थरबाजी शुरू हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों ने हाइवे जाम किया गया और दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो पत्थरबाजी होने लगी। अब भी घटनास्थल पर पत्थर से भरी ट्रॉलियां खड़ी हैं।
महापंचायत के दौरान लोग शांति की अपील कर रहे थे लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने वहां से हटकर थोड़ी दूरी पर हिंसा शुरू कर दी।

निकिता हत्याकांड के खिलाफ आयोजित महापंचायत में आरोपियों की फांसी की मांग की गई है। यहां कहा गया कि अगले रविवार को इसी तरह की महापंचायत बुलाई जाएगी और तय किया जाएगा कि आगे की लड़ाई कैसे बढ़ेगी। इस महापंचायत में आसपास के गांव के लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने कहा, भीड़ में कुछ शरारती तत्व शामिल हो गए थे। उनको पहचानने की कोशिश हो रही है। हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कुछ दिन पहले ही बल्लभगढ़ में निकिता की दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तौसीफ और रेहान नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि तौसीफ निकिता से जबरदस्ती शादी करना चाहता था और निकिता के न मानने पर वह किडनैप करने आया था। युवती के विरोध करने पर उसने गोली चला दी। बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया। पीड़िता के परिवार का कहना है कि तौसीफ सियासी रसूख भी रखता है। इससे पहले भी वह परिवार को परेशान करता रहा है लेकिन डर की वजह से वे विरोध नहीं कर पाए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks