CM योगी ने कोरोना से जंग को SMS के प्रति जागरूक करने के दिए निर्देश, टेस्टिंग पर भी जोर, MP को देखते हुए प्रदेश हाई एलर्ट

CM योगी ने कोरोना से जंग को SMS के प्रति जागरूक करने के दिए निर्देश, टेस्टिंग पर भी जोर, MP को देखते हुए प्रदेश हाई एलर्ट पर

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सीएम योगी ने ‘SMS’ के प्रति जागरूक करने के लिए कहा है. इसके अलावा उन्होंने फोकस टेस्टिंग पर भी जोर देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, SMS कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में अत्यन्त उपयोगी हैं. इसलिए जनता को इसे अपनाने के लिए निरन्तर जागरूक किया जाए.

दरअसल, SMS में  S का मतलब Soap/सैनिटाइजर, M का मतलब मास्क और S का मतलब सोशल डिस्टेंसिंग है. इसके अलावा सीएम योगी ने निर्देश दिया कि फोकस टेस्टिंग करते हुए प्रतिदिन कोरोना के 1.50 लाख टेस्ट किए जाएं.

ट्वीट में यह भी कहा गया है कि, आगामी समय में डेंगू की संभावना के दृष्टिगत संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्रवाई तेजी से जारी रखी जाए और साथ ही सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने रिकवरी दर बढ़ाने के लिए उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. तो वहीं मध्य प्रदेश में फ़्रांस को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदेश प्रशासन को भी एलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि कोई अनचाही घटना न घटित हो सके.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks