प्रयागराज आर्मी कैंटीन में अब देशी समान और देशी शराब ही मिलेगी: रेवती रमण

*. प्रयागराज आर्मी कैंटीन में अब देशी* *समान और देशी शराब ही मिलेगी:* *रेवती रमण।* *::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::* *प्रयागराज/* राज्यसभा *सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह* ने आर्मी कैंटीन से मुख्य – मुख्य समानों को स्वदेशी के नाम पर हटाने के केंद्र की मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि *खुद के सुट बूट व यात्रा* के लिए हजारों करोड़ का विदेशी विमान मंगाया मोदी जी ने और सीमा पर कड़ाके की ठंड , भीषण गर्मी व बरसात मे देश की सीमा की रक्षा के लिए तैनात जवानों की कैंटीन से सभी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं को हटाकर सेना के मनोबल को तोड़ने का काम किया हैं मोदी सरकार ने या अपने कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है। सांसद ने कहा कि आप किसी को जबरदस्ती मजबूर नहीं कर सकते की वो वहीं समान ले और खासकर आर्मस फोर्स को जो हमें चैन की नींद सोने के लिए खुद अपनी नींद और जान की परवाह नहीं करते हैं। उनको यह भी विश्वास रहता है कि मेरे घर पर रोजमर्रा की आवश्यक वस्तु हर महीने कैंटीन से मिल जाती हैं उनके साथ ऐसा घिनौना। *मजाक नहीं होना चाहिये* यदि पूरे देश से विदेशी समान की बिक्री बन्द हो जाय तो ठीक है आर्मी कैंटीन में भी बन्द करना जायज था पर पूरे देश में बिक्री होगी सभी समानों की पर आर्मी कैंटीन में नहीं इससे आनलाईन और बिग बाजार जैसो को फायदा होगा। सासंद ने कहा कि जहाँ तक स्वदेशी अपनाने की बात है तो मैं भी पक्षधर हूँ लेकिन अपने उत्पाद की गुणवत्ता, क्वालिटी व दाम उस स्तर पर लाये तो लोग खुद ही पाँन्डस और कोलगेट छोड़ देगें उन्होंने कहा कि आर्मस फोर्स जवान अपनी *घरेलू उपयोग व बहन बेटी की शादी विवाह* में कैंटीन से सूटकेस, फ्रीज-वाशिंग मशीन, टीवी और घरेलू उपकरण सस्ते दामों पर ले लेते थे अब उनको बाजार मे मंहगे दाम चुकाने होंगे सांसद ने कहा कि आर्मी अफसरों के आत्महत्या की घटना इस बात की ओर इशारा करती हैं कि काम का बोझ ज्यादा है टेंशन ज्यादा है उसके सापेक्ष सुविधाओं में कटौती दिन ब दिन होती जा रहीं हैं इसलिए देश के आर्म फोर्स को आयकर में छुट के साथ कैटीन में पहले की तरह सभी समानों की उपलब्धता सुनिश्चित हो नहीं तो *जवानों का मनोबल गिरेगा* सपा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता *विनय कुशवाहा* ने कहा कि *मुकेश अंबानी* ने *बिग बाजार* को जब खरीदा तभी से इसकी पटकथा लिखनी शुरू हो गई क्योंकि बिग बाजार के मुख्य मुख्य प्रोडक्ट तो आर्मी कैंटीन में किफायती दाम में मिलते थे तो इससे *मुकेश अंबानी* को ज्यादा लाभ ना हो पाता इस लिए आर्मस फोर्स की कैंटीन से सभी विदेशी प्रोडक्ट को हटा लिया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks