
सोरों नगरपालिका के भाजपा सभासद अमित मिश्रा द्वारा आज अपने आवास पर शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की (परिवार शाखा एवं खीर प्रसाद वितरण) जैसी कीमती परम्पराओं के साथ मनाया गया , इस अवसर पर नगर प्रचारक कुल्दीप राज गौर ने शाखा लगवाकर सभी को ध्वज प्रणाम कराया तथा पूर्व सभासद शुशील तिवारी ने चंद्रमा की रोशनी में कुछ देर खीर रखकर फिर खाने के पीछे के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को स्पष्ट किया , पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि आज ही के दिन ऋषि वाल्मीकि की भी जयंती है हम सभी को उनके बुरे इंसान से अच्छे इंसान बनने की यात्रा का अनुशरण कर अपनी बुराईयों पर विजय प्राप्त करनी चाहिए , भाजपा नेता आदित्य दुबे ने कहा कि शरद पूर्णिमा के दिन ही साल में चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब होता है इसलिए उसकी किरणें खीर को अमृत के जैसे गुणों से युक्त बना देती है, भाजपा सभासद मुकेश कटारे ने भोजन मंत्र बुलवाकर सभी को खीर प्रसाद ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता आत्मा देवी मिश्रा, सतीश चौधरी, बृजेश उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, डॉक्टर राजीव बरबारीया, राजकुमार त्रिवेदी, सृष्टि उपाध्याय, रूपा महेरे, रागिनी महेरे, राजेश पसनावत, किशन पसनावत आदि लोग मौजूद थे ।