
#Etah
*फौजी का सरेआम अपहरण का प्रयास, वीडियो वायरल
छुट्टी पर घूमने आए फौजी पर हमला
पुलिस ने पहुंच कर फौजी को छुडाया
एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पटियाली चौकी के समीप बीती सायं वली मौहम्मद चौराहे पर दो पक्षों में हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पर दूसरे पक्ष ने एटा अपने घर छुट्टी पर घूमने आये पवनेश पुत्र रिषीपाल को महता पार्क के बराबर वाली गली से जाते समय जबरन तमंचे की नोक पर पकड़ कर मोटरसाइकिल बैठा लिया और जबरन हत्या करने के उद्देश्य से किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने लगे। जैसे ही पवनेश पटियाली पुलिस चौकी के समीप वाली गली में पहुंचा वह जबरन मोटरसाइकिल से कूद पडा और पुलिस से मदद मांगी तभी जबरन पकड कर ले जा रहे लोगों ने चौकी के पास ही भीड़ भाड वाले क्षेत्र में हमला कर दिया काफी भीड़ एकत्रित हो जाने के बाद पुलिस ने पहुंच कर फौजी को छुडाया।
घटना की रिपोर्ट फौजी पवनेश ने महाराणा प्रताप नगर निवासी मोहित नीरज रोहित पुत्रगण सीताराम के विरुद्ध नामजद दर्ज करायी है।