
परिवार पहचान पत्र के बिना नही बन सकेगी पैंशन: ओमप्रकाश यादव
पानीपत, 30 अक्तूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने पानीपत के राजकीय अंध विद्यालय में सोनीपत, पानीपत व करनाल के जिला समाज कल्याण अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवाओं में पनप रही नशे की लत छुड़वानें के लिए प्रदेश के 10 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। यह भारत सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के तहत स्थापित होंगे। इन जिलों में पानीपत, सोनीपत और करनाल भी रखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि यही नहीं गैर कानूनी ढंग से नशा मुक्ति केन्द्र चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। आज का युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है। यही कारण है कि इस बुराई के विरूद्ध केन्द्र व प्रदेश सरकार खड़ी हुई है।
बैठक में उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैंशन के लिए जो भी आवेदन आते हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ लें और जो आवेदन ऑनलाईन किए जाते हैं उसके दो महिने बाद पैंशन देनी शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आवेदन करने के बाद सम्बंधित व्यक्ति के मोबाईल पर एसएमएस भेजने की कवायद की है। फार्म ऑनलाईन होने से लेकर उसके वैरिफाई होने और स्वीकृति होने तक एसएमएस प्राप्त होता है और एसएमएस के माध्यम से सम्बंधित व्यक्ति को सूचना पंहुच जाती है कि उसकी पैंशन अगले महिने से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ऊपर के पैंशनधारकों की भी समय-समय पर पड़ताल की जाए कि उन्हें कोई समस्या तो नही आ रही है। पैंशन बनवाने के लिए अब परिवार पहचान पत्र की जरूरत होगी।
मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार की डीबीटी योजना के तहत अब विभाग द्वारा पैंशनधारकों के खातों में पैसा देना शुरू कर दिया है और पैंशन में अब देर नही होती। पहले विभाग द्वारा बैंकों को पैसा दिया जाता था जिसे वो कई दिनों तक अपने पास रखते थे और पैंशनधारकों को देने में लेट-लतीफी की जाती थी जिसकी वजह से यह व्यवस्था शुरू की गई है और नियमित तौर पर पैंशन आ रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय अंधविद्यालय में भी उन्हें जो समस्याएं मिली हैं वे उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। यहां पर स्टाफ की दिक्कत को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मुख्यालय से मुख्य लेखा अधिकारी वेदप्रकाश चावला, करनाल एवं पानीपत के जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान डिलोड़, सोनीपत के जिला समाज कल्याण अधिकारी अश्वनी मदान, राजकीय अंध विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार जैन के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।