ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में इस साल 17 दिन का अस्थाई आतिशबाजी बाजार लगाया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के चलते दीवाली के त्यौहार के लिए हर साल लगने वाले आतिशबाजी मेले पर संशय बना हुआ था जिसका फैसला बीते दिनों आतिशबाजी फुटकर विक्रेता संघ और जिला प्रशासन के बीच हुई चर्चा में हुआ।
दुकानों का आवंटन 5 नवंबर को होगा और ये प्रक्रिया कलेक्टोरेट में पूरी की जाएगी ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में इस साल 17 दिन का अस्थाई आतिशबाजी बाजार लगाया जाएगा।