
एटा पुलिस को मिली सफलता – थाना बागवाला पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्तों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 29.10.2020 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना बागवाला पर पंजीकृत *मुअसं- 268/2020 धारा 363, 366, 376d, 506, 368, 120B भादंवि व 3/4 पोक्सो एक्ट* में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी को दो अन्य सहअभियुक्तों के साथ पंवास नहर के पास यात्री प्रतीक्षालय से समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता:-
1- कौशल खां उर्फ आशिक पुत्र भूरे खां करतला थाना बागवाला।
2- अमित पुत्र हरपाल निवासी उपरोक्त।
3- राजू पुत्र अल्लाह राजी निवासी बिलौनी थाना गंगीरी जिला अलीगढ़।