अवैध रूप से डोडा चूरा लिए एक आरोपी थाना हीरा नगर की गिरफ्त में

● *इंदौर पुलिस* ● ● *अवैध रूप से डोडा चूरा लिए एक आरोपी थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।* *आरोपी के कब्जे से 1 किलो डोडा चूरा जप्त। क्रय विक्रय के संबंध में सघन पूछताछ जारी ।* थाना हीरा नगर पुलिस को बीती रात अवैध रूप से डोडा चूरा लिए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। कल दिनांक 29/10/ 2020 की रात्रि लगभग 21:30 बजे थाना हीरानगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घुंघरू वाले चौराहे के पास, मेघदूत नगर इंदौर से आरोपी कुलवंत सिंह पिता जागीर सिंह उम्र 45 साल निवासी 723/19 मेघदूत नगर इंदौर को अवैध रूप से डोडा चूरा लिए हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो डोडा चूरा जप्त किया है । आरोपी से जप्तशुदा डोडा चूरा के क्रय- विक्रय के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। उक्त सफल कार्यवाही में थाना हीरानगर की उप निरी सुमन तिवारी, आर. अनिल जायसवाल व आर वासुदेव यादव की प्रमुख भूमिका रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks