
पुल निर्माण के लिए लगातार पांचवे दिन जारी है सर्वे ।
बाराबंकी बहराइच व सीतापुर जिलों के बार्डर हेतमापुर घाट पर पुल निर्माण संभावित स्थल की तलाश शुरू हो गई है । सेतु निगम लखनऊ की टीम द्वारा टी एस मशीन से आज लगातार पांचवे दिन मिट्टी की सतह वाटर लेबल आदि का विस्तृत सर्वेक्षण कर पुल निर्माण की संरेखण रेखा तय की जा रही है ऐसे में अब लाखों तराई वासियों की किस्मत बदलने की उम्मीद बढ़ गई है ।और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और हो भी क्यों न , इस पुल के बन जाने से बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें कम होंगी साथ ही घाघरा नदी की कटान पर भी रोक लगेगी ।क्षेत्रीय विधायक मा0 शरद अवस्थी व सांसद जी लगातार शासन स्तर पर प्रयास कर रहे हैं!