
अपडेट : मायावती
बसपा प्रमुख मायावती का एलान, यूपी में आगमी एमएलसी के चुनाव में भाजपा का सपोर्ट करेगी हमारी और विधायक पार्टी.
एमएलसी के चुनाव में बसपा जैसे को तैसा का जवाब देने के लिये पूरी ताकत लगा देगी. बीजेपी को वोट देना पड़ेगा तो भी देंगे.
एमएलसी के चुनाव में बसपा जैसे को तैसा का जवाब देने के लिये पूरी ताकत लगा देगी. बीजेपी को वोट देना पड़ेगा तो भी देंगे.
2 जून 1995 की टीस बरक़रार. मायावती ने 1995 की घटना का किया ज़िक्र किया, जिसे भूल कर आगे बढ़े. चुनाव में सपा को लाभ नहीं मिला. चुनाव बाद हमने कई बार फोन किया नहीं उठा.
मायावती ने भाजपा की मदद से सपा के एमएलसी उम्मीदवार को हराने के संकल्प के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म की.