फ्रांस में देशव्यापी दूसरे लॉकडाउन की घोषणा की गई
कोरोना की दूसरी वेब ने फ्रांस को पस्त किया

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि हर एक फ्रांसीसी की जान कीमती है।
मै मेरे देश के लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकता। अस्पताल फुल है। आईसीयू बेड कम पड़ रहे है।
कोरोना लौट आया है। बहुत भयानक है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है की यदि लॉकडाउन नहीं किया है तो फ्रांस में 4 लाख लोग मारे जाएंगे। लॉकडाउन का ये प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा, जब तक आंकड़े घटकर 5000 केस प्रतिदिन नहीं हो जाते। फिलहाल फ्रांस में पूर्वानुमान के मुताबिक अस्पतालों में 15 नवंबर तक एक भी बेड खाली नही रहेगा..