खबर से बौखलाए बसुधा संकुल प्राचार्य राकेश पांडे द्वारा पत्रकार को फोन में दी गई धमकी

सतना जब किसी विद्यालय में पैसे की लालच में विद्यार्थियों के जीवन से खिड़वाड़ा होता हो तो उन बच्चों का भविष्य क्या होगा। आयेसा ही एक मामला बीते दिनों नागौद में बसुधा संकुल विद्यालय का सामने आया था जिसे मीडिया द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, प्राचार्य महोदय द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा था जिसकी जानकारी जब News24 के संवाददाता को लगी उन्होंने प्राचार्य महोदय से इस बारे में जानकारी चाही और जब उन्होंने प्राचार्य महोदय को नियमों का हवाला देते हुए अवगत कराया कि शासन के द्वारा जो गाइडलाइन निकाली गई है, जिसमें शासन के द्वारा प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर तक के लिए ही थी, तब प्रचार महोदय ने चुप्पी साध ली थी और तब मीडिया कर्मियों ने इस खबर को हाइलाइट किया था उसी खबर से बौखलाए प्राचार्य राकेश पांडे ने पत्रकार को फोन कर धमकी दे डाली और कहा कि जो भी करना हो करो ऐसे पत्रकारों को हम दिन भर देखते रहते हैं प्रभारी प्राचार्य महोदय द्वारा मीडियाकर्मी को खबर रोकने के लिए धमकाया गया।