18 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूर्ण होने पर एसएसपी एटा ने कर्मियों को वितरित किए प्रशस्ति पत्र

एटा ~ जनपदीय आपात सेवा 112 का 18 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूर्ण होने पर एसएसपी एटा ने कर्मियों को वितरित किए प्रशस्ति पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री राहुल कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में दिनांक 07.10.2020 से शुरू हुए आपात सेवा 112 के 18 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को एमडीएसएल के प्रशिक्षकों द्वारा पूर्ण कराया गया, जिसमें तकनीकी प्रशिक्षण, महिला संबंधी मुद्दे, आपदा संबंधी मुद्दे, बौद्धिक अशक्त बच्चे संबंधी मुद्दे, प्राथमिक उपचार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न थानों एवं पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों का 18 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 07.10.2020 से दिनांक 28.10.2020 तक जिला प्रशिक्षण इकाई (डीटीयू) के माध्यम से पूर्ण कराया गया। जिसमें कुल 33 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज दिनांक 28.10.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन श्री रामनिवास सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एटा, प्रभारी निरीक्षक जिला प्रशिक्षण इकाई जनपद एटा, प्रभारी निरीक्षक आपात सेवाएं 112 जनपद एटा, प्रशिक्षक एम डी एस एल जनपद एटा एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks