एक और लड़की की हत्या..
क्या भारत की किसी भी पार्टी में यह दम नहीं की इस तरह के कामों के लिए दंड ले कर आए …..

LoveJihad नाम की गंदगी अब हरियाणा भी पहुंच गई। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हिंदू युवती निकिता का अपहरण करने में विफल होने पर मजहबी तौफीक ने उसे सरेआम गोली मार दी।
जानकारी के अनुसार लव जेहाद और धर्म परिवर्तन के लिए तौफीक कॉलेज के बाहर से निकिता का अपहरण कर अपने कार में ले जाना चाहता था, लेकिन अपहरण में विफल होने पर तौफीक ने उसे दिनदहाड़े गोली मार दिया।
तौफीक गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन जब हर गली में सैकड़ों तौफीक घात लगाए बैठे हो तो फिर आपको स्वयं और अपने घर की महिलाओं को सशक्त करना पड़ेगा।
क्या मुस्लिम के युवा या उनके आकाओ को यह आभास है की भारत में जो वो कर रहे है उसके लिए सरकार वो कर जाएगी की आने वाला इतिहास याद रखेगा ..।
यह देश की प्रथम घटना नहीं है एसी कई घटनाओं ने देश का मन टटोला है ,अगर देश का हिंदू युवा सिरफिरा हो गया तो बहुत मुसकिले खड़ी हो सकती है ।
लेकिन हम एसी घटनाओं के बाद भी अभी तक यह नहीं जान पाए है की देश के किसी वर्ग ने या संघटन कोई भी सामने आने से डर रहा है ..
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस मे भी एक बेटी के साथ घटना हुई थी.. देश मे उबाल आया था. गिरफ़्तारिया भी की गयी ओर फ़िर राजनैतिक रुप देने के बाद, आज फ़िर एक बेटी के साथ घटना ओर सभी चुप है !लेकिन आखिर इस प्रकरण मे इतनी गहरी चुप्पी क्यु????