UP में वाल्मीकि परिवार का धर्मांतरण निकला अफवाह, अज्ञात के खिलाफ FIR

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हाथरस कांड से आहत वाल्मीकि समाज के 50 परिवारों के 236 लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने के मामले में नया मोड़ आया है. गाजियाबाद में 230 लोगों के धर्मांतरण की अफवाह फैलाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. गाजियाबाद के साहिबाबाद में पप्पू कॉलोनी के रहने वाले मोंटू चंदेल वाल्मीकि की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों और संगठनों के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया है. धर्मांतरण की झूठी अफवाह फैलाकर समाज में वैमनस्यता की कोशिश का ये मुकदमा है.
दावा किया गया है कि सादे कागज व अधूरे कागजातों के आधार पर धर्मांतरण की अफवाह फैलाई गई. लोगों को फार्म देने वालों ने बताया कि ये लाभकारी योजनाओं का फार्म है. बाद में धर्मांतरण की अफवाह फैला दी गई.
मोंटू चंदेल द्वारा की गई तहरीर के अनुसार 21 अक्टूबर को साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करहेड़ा में कुछ अज्ञात लोगों और संगठनों द्वारा 230 लोगों के धर्मांतरण की झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश की गई. इससे संबंधित जो प्रमाण पत्र हैं, इसमें कोई नाम व पता नहीं है और प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख भी नहीं लिखी है. कोई पंजीकरण संख्या भी अंकित नहीं है. ऐसे में इस पर किसी का भी नाम लिखा जा सकता है, जो कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत जातीय हिंसा व लोगों में विद्वेष भड़काने का प्रयास है. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखकर चिन्हित कर कानून कार्रवाई की जाए.