BREAKING-NEWS
खाई में बस गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 35 घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के खामचुंदर गांव के पास एक बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है हादसे में करीब 35 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह जानकारी नंदूरबार जिले के एसपी महेंद्र पंडित ने दी है
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया खाई से निकालकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है
बताया जा रहा है कि यह बस यात्रियों को लेकर मलकापुर से सूरत जा रही थी इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गई हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की भी मौत हो गई इसके अलावा तीन अन्य यात्रियों की जान चली गई वहीं, अस्पताल में भर्ती कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है