अनाथ दीपक एवं उसकी बहन के सहयोग में जिले के जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार निभाए अपनी भूमिका : राम बिहारी गोस्वामी

पन्ना जिले के समाजसेवी पन्ना विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार रामबिहारी गोस्वामी ने कहा कि पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला गाड़ी खाना निवासी अनाथ दीपक एवं उसकी बहन को न्याय एवं हक दिया जाए। इलाज के अभाव में माता पिता की मृत्यु के कारण दोनों नाबालिक भाई बहन अनाथ हो गए हैं। बेहद गरीब इस परिवार को संबल कार्ड एवं श्रमिक कार्ड होने के बावजूद शासन प्रशासन द्वारा किसी भी योजना का लाभ अभी तक नहीं दिया गया। जिससे पढ़ने लिखने की उम्र में दीपक अपने जख्मी हाथों में कैची और उस्तरा लेकर फुटपाथ में लोगों की कटिंग सेविंग करने को मजबूर है।
जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों अधिकारियों व्यापारी बंधुओं समाजसेवियों पत्रकार बंधुओं से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि इस मामले को गम्भीरता से लेवे एवं पीड़ित नाबालिक आनाथ भाई बहिन को सहयोग राशि प्रदान करते हुये उनकी शिक्षा स्वास्थ्य अवास के लिए मदद करें एवं अपने दोस्तों से भी ऐसा करने के लिए कहें आपका बहुत-बहुत आभार