परमहंस श्री चरण दास जी महाराज सेवा समिति भवन का कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया उद्घाटन

परमहंस श्री चरण दास जी महाराज सेवा समिति भवन का कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया उद्घाटन

श्री निजानंद आश्रम साढौली धाम द्वारा जनहितार्थ में बनाए जा रहे हैं आश्रम

पन्ना जिले की गरीब बेटियों को विवाह कार्य हेतु निहशुल्क रुप से आश्रम द्वारा सेवाएं की जाएंगी
पन्ना जिले में अभी तक जो भी धर्मशाला एवं भवन थे गरीब बच्चों के विवाह कार्य हेतु निशुल्क रूप से प्रदान नहीं किए जाते थे। जिसको लेकर महामती प्राणनाथ मंदिर के संचालकों द्वारा यह प्रस्ताव श्री निजानंद आश्रम के संचालक श्री नेत्रपाल जी महाराज हरियाणा को जानकारी दी गई। जिनके द्वारा परमहंस श्री चरण दास जी महाराज सेवा समिति भवन का पन्ना में निर्माण कार्य कराया गया और उन्होंने पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पूर्ण रूप दिया गया है।जिसका विगत दिवस पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य अतिथि में परमहंस श्री चरण दास जी महाराज सेवा समिति भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रणामी समाज द्वारा उन्हें जो हमेशा सहयोग और साथ दिया गया है उसके लिए वह उनकी सदैव आभारी हैं और जो भी कार्य पन्ना जिले के हित में प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से कराए जा सकते हैं और उसमें उनका जो भी सहयोग आवश्यक लगता है उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पन्ना में इस तरीके का सर्वजन हिताय हेतु भवन का निर्माण हुआ है जोकि पन्ना के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
परमहंस श्री चरण दास जी महाराज सेवा समिति भवन के निर्माता श्री नेत्रपाल जी महाराज हरियाणा द्वारा बताया गया कि यह कार्य हमारी संस्था के सेवकों द्वारा निशुल्क रूप से किया जाता है। इसके लिए हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के कई सेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग राशि प्रदान की जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप आज श्री निजानंद आश्रम साढोली धाम हरिद्वार उत्तर प्रदेश के माध्यम से आज यह चौथा आश्रम बनकर तैयार हुआ है। जिसका लाभ पन्ना जिले के स्थानीय गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए प्राप्त होगा। इसके साथ ही महामती प्राणनाथ मंदिर में आने वाले देश विदेश के सुंदर साथियों को शरद पूर्णिमा महोत्सव उत्सव में अन्य कार्यक्रमों में लाभ प्राप्त होगा। सुंदर साथ के लिए आश्रम में निशुल्क भोजन आवासीय कमरे सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । श्री नेत्रपाल जी महाराज हरियाणा द्वारा कहा गया कि जो भी सज्जन कार्य में सहयोग करना चाहते हैं आश्रम के नाम पर दान कर सकते हैं । क्योंकि उनका किया गया दान जनहित में उपयोग किया जाता है। संस्था द्वारा हर बार पदमा पुरी धाम पन्ना में हर प्रकार की सेवा जैसे सफाई भोजन वितरण बर्तन सफाई मंदिर प्रांगण में साफ सफाई व्यवस्था का कार्य किया जाता है। इसके साथ ही इस वर्ष कोरोना को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइज सोशल डिस्टेंस की दूरियां बनाए रखने के लिए अतिरिक्त गार्ड की व्यवस्था निशुल्क रूप से की गई है। श्री नेत्रपाल जी महाराज द्वारा कहा गया कि पन्ना जिले के स्थानीय लोगों को परमहंस श्री चरण दास जी महाराज सेवा समिति भवन का अवलोकन अवश्य करना चाहिये और इसकी व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने में अपना सहयोग हमेशा करते रहें। ताकि यह सेवा निरंतर देश के प्रत्येक कोने कोने में उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर प्राणनाथ मंदिर प्रबंधक राजकिशन शर्मा वरिष्ठ पुजारी देवकरण गांधी मुंबई से आए वरिष्ठ पत्रकार बीडी शर्मा यगराज शर्मा आरेश शर्मा पप्पू समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी गग्गू शर्मा मनोज शर्मा अमरेश शर्मा संजय शर्मा पुजारी वासुदेव सहित आश्रम के सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks