शैक्षिक समस्याओ को लेकर Abvp ने किया जोरदार प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

15-10-2020
फतेहपुर बाराबंकी
तहसील फतेहपुर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ के द्वारा नगर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों मे आ रही शैक्षिक एवं सामाजिक समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपा |Abvp के कार्यकर्ताओ नगर के मुख्य मार्ग मंगल बाजार से थाना फतेहपुर होते हुए तहसील मुख्यालय पहुचे जहॉ उन्होंने जोरदार राष्ट्रव्यापी तथा छात्रहित के नारो के साथ प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा |
इस मौके पर जिला के संगठनमंत्री अमन मिश्र ने नायब तहसील को प्रस्तुत समस्याओ से अवगत कराया तथा छात्रहित को सर्वोपरि रखने की बात कही इस मौक़े पर विभाग सह संयोजक सर्वेश, जिला sfd प्रमुख अंशु तिवारी, नगर अध्यक्ष प्रतीक मिश्र, तहसील संयोजक विभु पाठक, नगर मंत्री राजवीर गुप्ता, अजीत श्रीवास्तव, श्रीअंक यादव, सचिन शर्मा, अनुज ठाकुर, हेमल जोशी, सौरभ जोशी, आयुष श्रीवास्तव , सुधांशु मिश्र, अलोक आदि कार्यकर्त्ता मौज़ूद रहे |
तथा संगठन मंत्री अमन मिश्र ने मांगो को उचित समय मे ना पूरा करने के विषय मे Abvp के कार्यकर्ताओ के द्वारा विशाल प्रदर्शन की भी बात कही |