आगरा ब्रेकिंग

बाजारों में प्रशासन की गाइडलाइंस और सुरक्षा का जायजा लेने के लिए सदर पहुँचे एडीजी अजय आंनद
सादा कपड़ो में गुपचुप अंदाज में शहर के प्रमुख बाजार सदर की स्थिति का लिया जायजा
एडीजी के बाजार में औचक निरीक्षण की सूचना पर एसएसपी बबलू कुमार भी वहां पहुँचे
निरीक्षण के दौरान एडीजी ने शाम को बाजारों में पुलिस की सक्रियता को देखा
शाम को बाजार में मनचलों का जमघट तो नही होता हैं इसको भी देखा
चैकिंग के नाम पर पुलिस व्यापारियों का उत्पीड़न तो नही करती हैं इस को भी जाना
बाजारों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही हैं कि नही
निरीक्षण के दौरान एडीजी अजय आंनद ने एसएसपी को नवरात्र को ध्यान में रखते हुए शाम के समय विशेष चैकिंग कराने के दिए निर्देश
निरीक्षण के बाद एडीजी ने फोर्स के साथ की फुट पैट्रोलिंग