
#Mainpuri…..
मंगलामुखियों ने किशोर को किया अगवा
◾किन्नर बनाने के लिए लगाए इंजेक्शन
◾टिकटॉक पर हुई थी दोस्ती
◾परिजनो ने किशोर के साथ थाने पहुंचकर दी तहरीर
◾मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र की घटना
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति का 16 वर्षीय पुत्र छह अक्तूबर को अचानक लापता हो गया था। सोमवार शाम अचानक बेटा घर लौट आया। उसने परिजनों को बताया कि छह अक्तूबर को भोगांव चौराहे के पास से कुछ मंगलामुखी उसे कार में अगवा कर जयपुर ले गए थे। वहां उसे बेहोश करने और किन्नर बनाने के इंजेक्शन लगाए गए। वह किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकला।
मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह ने बताया कि अपहरण जैसा कुछ भी नहीं हुआ। किशोर अपनी मर्जी से मंगलामुखियों के साथ गया था। उसके नाच गाने को देखकर मंगलामुखियों ने साथ मिलाने का प्रयास किया। किशोर का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित किशोर टिकटॉक पर अपने डांस के वीडियो अपलोड करता था। टिकटॉक के जरिए ही उसकी मंगलामुखियों से दोस्ती हुई थी।