कर करेत्तर, राजस्व कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कर करेत्तर, राजस्व कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न

एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती के कुशल निर्देशन में बुधवार को अपरान्ह में अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व केशव कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्याें की समीक्षा बैठक आहुत की गई। एडीएम ने इस दौरान निर्देश दिए कि कर करेत्तर के तहत संबंधित विभागों द्वारा अपने-अपने आवंटित लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति की जाए, यदि कहीं कोई समस्या है तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए, किन्तु हर हाल में इस वित्तीय वर्ष में आवंटित लक्ष्य को पूर्ण किया जाना चाहिए। लंबित मुकदमों के निस्तारण पर भी प्रमुखता से जोर दिया जाए।

एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि नगरीय निकायों द्वारा अपनी बसूली में तेजी लाई जाएं। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए निकाय क्षेत्रों में साफ सफाई पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। निकाय की सम्पत्तियों पर यदि कहीं कब्जा है तो उसको तत्काल पुलिस की मदद से हटवाया जाए। निकाय क्षेत्रों में रहने वाले पात्र लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित अवश्य किया जाए। आईजीआरएस आॅनलाईन जनशिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए।

बैठक में समस्त उप उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, कलक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के पटल सहायक आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks