जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार हो रहा सुधार

संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए समुचित दिशा निर्देश

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने देर रात्रि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जनमानस को सतर्कता बरतने तथा संक्रमण से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी दी जाए। शारीरिक दूरी का पालन एवं अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करने, भीड़ भाड़ से दूर रहने की अपील भी की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से घबराने की आवश्यकता नही है, किन्तु संक्रमण से बचाव हेतु अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से साफ करें और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। खांसी, जुकाम, बुखार जैसे कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होने पर कोरोना टेस्ट अवश्य करें।

डीएम ने कहा कि जागरूक रहते हुए सार्वजनिक स्थानों, बाजारों एवं विभिन्न आयोजन स्थलों पर मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करने से संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिजनों के साथ ही दूसरों को भी बचाया जा सकता है। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपनाते हुए कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में योगदान दंे। जनपद में कोविड की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर भरसक प्रयास किए जा रहे है। कोरोना संक्रमण की स्थिति में भी लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन कोविड संक्रमण का खतरा अभी टला नही है। सर्दियों में इसके बढने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

बैठक में सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एसीएमओ डा0 राम सिंह, बीडी भिरौरिया, बीएसए संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks