
(फर्रुखाबाद)-तहसीलदार ने ग्राम समाज की ज़मीन पर रात में हो रहे अवैध निर्माण को रूकवाया।जानकारी के अनुसार नगर में स्थित मंडी समिति के पास कंपिल बाईपास मार्ग पर ग्राम समाज की ज़मीन है।रात में आवागमन रूक जाने के बाद वहां अवैध निर्माण कार्य शुरू कराया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक के भतीजे राजेंद्र तथा राम सिंह खटिक मौजूद रहकर कार्य करवा रहे थे।उधर प्रधानपति रामदास को सूचना होने पर उन्होंने सारे मामले से तहसीलदार प्रदीप कुमार को अवगत करवाया।उन्होंने ये भी बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाते राजमिस्त्री व मजदूरों द्वारा ग्राम समाज की ज़मीन पर अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा है रहा है जिसक जल्द ही रोका जाय।तहसीलदार प्रदीप कुमार ने रात में ही तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर हो रहे अवैध निर्माण को रूकवा दिया जिससे वहां मौजूद दर्जनों राजमिस्त्रियों तथा मजदूरों में हडकंप मच गया।