एटा इस सीवरलाइन का भविष्य शून्य है,,

एटा,इस सीवरलाइन का भविष्य शून्य है,,
एटा,की इस सीवरलाइन का कार्य होते हुये,आजतक कितने दिन होने को जा रहे है,लेकिन सीवरलाइन का कार्य शहर मे एक गंदगी और परेशानी का रूप ले चुका है,बैसे भी सड़कों की बदहाली मुंह फाड़े हुई है,न जाने कितने हादसों को अंजाम दे चुकीं है, ऊपर से ये ढुलमुल कार्य आगे बढने की बजाय दिन प्रतिदिन पीछे खिसक रहा है,सबसे बड़ी लापरवाही कि इसके ठेकेदारों ने लेबर की जिम्मेदारी पर पूरा कार्य डाल दिया है जो पूरी तरह से मनमानी मे चल रहा है,ये लेबर किसी के घरके सामने मनमानी गंदगी करके डाल जाते है,फिर कई दिनो तक झांकते नहीं है,कार्य की और माल की सत्यता मे जमकर लीपापोती चल रही है,घरों के पास जो चेम्बर बनाए गये है वह पूरी तरह से असफल ही नहीं उनकी ईंट चिनाई मे मशाला जो लगाया जा रहा है सूखी ईंटों पर जैसे कि हींग यह बहुत बड़ा घपला हो रहा है,पब्लिक की आँखों मे धूल झौंकी जा रही है,इस सीवरलाइन का भविष्य शून्य है सबसे बडी़ लापरवाही कि हमने आजतक किसी जिम्मेदार का चेहरा नहीं देखा,लेबर की लापरवाही और मनमानी मे आज शहर त्योहारों पर अपनी बदहाली पर रो रहा है,उसपर इतना ढुलमुल गति से कार्य हो रहा है,जिससे जिम्दारों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है,कि आपको न पब्लिक का ध्यान है,न सत्य,और अपनी जिम्मेदारियों का।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks