
#Lucknow….
पुजारी पर हमले को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना
मैप जारी कर गिनाई 20 साधुओं की हत्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार देर रात हुए पुजारी पर जानलेवा हमले पर सियासत शुरू हो गई है। योगी सरकार पर विपक्ष निशाना साध रहा है। कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रविवार को यूपी कांग्रेस ने पिछले दिनों यूपी हुई साधु-संतों पर हमले को लेकर सरकार पर हमला बोला। यूपी कांग्रेस ने पिछले दो साल में यूपी में साधु-संतों पर 20 हमले गिनाए और मैप जारी किया है।
यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया कि ‘यूपी में पिछले दिनों एक के बाद एक साधुओं की हत्याएं हुई हैं। कुछ हत्याओं को पुलिस बस आत्महत्या बता कर अपनी कन्नी काट लेती है।’