
*#Hathras…* *मानव तस्करी का पर्दाफाश* *मध्यप्रदेश की 12 लड़कियां हाथरस में बरामद* *◾दिल्ली में काम दिलाने का झांसा देकर लाया गया था* *◾बस स्टैंड के पास तीन दिन तक कमरे में बंधक बनाया* *◾आरोपी पर शक होने पर नाबालिग लड़कियां भागी* शनिवार रात एक लड़की रोते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर बैठी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र साढ़े 17 साल है। वह मध्य प्रदेश के जिला मंडला के ग्राम डोंगर की रहने वाली है। लड़की ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व उसके गांव में परिजनों की सहमति से गांव की करीब 12 लड़कियों को एक व्यक्ति सिलाई कढ़ाई का काम सिखाने का कहकर दिल्ली ले जा रहा था।