
फिरोजाबाद नगर निगम वार्ड नंबर 49 में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता नगर निगम वार्ड नंबर 49 के राहगीरों को नालों का पानी रूके होने के कारण निवासी गणों की गली ब घरों में गंदा पानी जा रहा है जिसके कारण भयानक बीमारियां को न्योता दे रहा है नगर निगम वार्ड के पार्षद का भी कोई भी ध्यान नहीं है ना ही महापौर का कोई भी ध्यान है नगर निगम की लापरवाही से राहगीरों को अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा वहां के लोगों का घर से निकलने काफी कष्ट सहना पड़ रहा है वार्ड नंबर 49 के लोगों को सोसाइटी में जलभराव होने के कारण सरकारी नलों में भी गंदा पानी आ रहा है जबकि नगर निगम स्वकर व जलकर का शुल्क जनता से लिया जा रहा है अगर कोई भी जनता का प्रतिनिधि नहीं देता है तो नगर निगम विभाग उस पर नोटिस जारी कर देता है वार्ड नंबर 49 राहगीरों कहना है कि अगर नगर निगम में जल्द ही इसका समाधान नहीं निकाला तो हम लोग जिलाधिकारी महोदय से शिकायत करेंगे