
आज़मगढ़ में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गड़ौली गांव में बीती रात घर के बाहर से बुजुर्ग दंपति की कुच कुच कर हत्या कर दी गई घटना की सूचना मिलते ही सुबह हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई पुलिस की छानबीन में पड़ोस के ही एक मानसिक बीमार किशोर के घटना को अंजाम देने की बात सामने आने पर उसे हिरासत में ले लिया गया है। गढ़ौली गांव में 70 वर्षीय श्रीनाथ मौर्य तथा उनकी पत्नी 65 वर्षीया मैना देवी घर के बाहर सोए हुए थे। आशंका है कि रात्रि प्रहर किसी समय पत्थर की पटिया के बड़े टुकड़े से सिर पर वारकर दम्पति की हत्या कर दी गई। खून से लथपथ दंपत्ति के मिलने से गांव में पूरी तरह हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पटिया का खून से सना टुकड़ा तथा कुछ दूर खून के कई निशान मिले। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से मारा गया है।सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, कोतवाल देवगांव संजय कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए तथा शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों द्वारा एक युवक को संदिग्ध बताए जाने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। युवक ने बताया कि दंपति घर में चुगली लगाते थे इसलिए मौक़ा पाकर रात में 12 बजे मार दिया। एसपी ने बताया कि आरोपी मानसिक बीमार है और कमरे में बंद रखा गया था लेकिन प्रकार से छूट गया और हत्या कर दिया। खून से सने कपड़े संग खेत में ही छिपा था।