
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग – “अटल सुरंग” का उद्घाटन करेंगे।
• प्रधानमंत्री ने कहा – आत्म निर्भर भारत अभियान में पूरे विश्व का हित निहित। आत्म निर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने में सहयोग के लिए शोधार्थियों और शिक्षाविदों को आमंत्रित किया।
• जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए सौ दिन के अभियान की शुरूआत की।
• उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया।
• 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले सप्ताह के दौरान इलाज करा रहे कोविड मरीजों की संख्या कम हुई।
• और आई पी एल क्रिकेट में अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सात रन से हराया।