
सहावर में बम के धमाके से मचा हड़कंप कासगंज कसगंज जनपद के सहावर कस्बा के बोंदर रोड स्थित एक खेत में तेज धमाके से हुए बम धमाके से पूरे कस्बे में सनसनी दौड़ गई। सैकड़ों लोग अपने घरों की छतों पर पहुंच गए। जिसके बाद बोंदर रोड स्थित एक खेत से धुआं उठते देख लोग खेत की ओर दौड़ पड़े। खेत में धमाके के जमीन में गड्ढा भी हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि खेत के पास में ही दो आतिशबाजी का निर्माण करने बालों की दुकान हैं। संभावना है कि उनमें से किसी एक ने आसमानी बम चलाकर ट्रायल किया गया है, दौनों आतिशबाजी की दुकानों के मालिकों को बुलाया गया है।