गांधी जयंती के अवसर पर समीम दुर्रानी ने बेज़ुबानों को कराया संपूर्ण भोजन।

रामनगर न्यूज़:-वरीष्ट पत्रकार व “कोई भूखा न रहे” मुहीम के संचालक एवं भारतीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एंव वरिष्ठ भाजपा नेता समीम दुर्रानी ने गांधी जयंती के अवसर पर बेजुबान गायो को रोज़ की तरह खाना खिलाया जिसमें वह #कोई भूखा ना रहे#मुहीम को आगे बढ़ा कर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं उन्होंने #कोई भूखा ना रहे# मुहीम के चलते गायो,बंदरो आदि बेज़ुबान जानवरों को सम्पूर्ण भोजन करावा रहे है उन्होंने बताया कि गायो को रोज़ की तरह खाना खिलाने गए सभी जानवर उनके आस पास दौड़ कर चले आए और स्नेह प्रेम से भोजन किया उनका कहना है कि अब जानवरो को खाना खिलाना “मुहीम” नही बल्कि आदत हो गयी है शुरू लाकडाऊन से लेकर आज तक लगातार सेवा करना अच्छा लगता है कि जब जानवर इंतजार करते है शायद बेज़ुबान उनको पहचान गए हैं तभी हमेशा उन्हें घेर लेते हैं इसके अलावा उन्होंने विक्षिप्त महिला को ताजी भोजन कराया और कहा कि आगे भी कराते रहेंगे किसी को “भूखा”नही रहने देंगे।