आईजी अशुमान यादव व किरण यादव 3 अक्टूबर को क्षेत्र की लोगो से करेगी मुलाकात

आईजी अशुमान यादव व किरण यादव 3 अक्टूबर को क्षेत्र की लोगो से करेगी मुलाकात

कासगंज।अनुभूति सेवा समिति की प्रेरणा स्रोत आईजी अशुमान यादव व समिति की संरक्षक किरण यादव 3 अक्टूबर को अनुभूति प्रगति एवं परिवर्तन केंद्र सिढपुरा पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगी और जन समस्याओं पर करेगी विचार विमर्श समाधान करने की कोशिश करेंगी तथा 4 अक्टूबर को विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनता से रूबरू होकर उनके सुख-दुख में शामिल होकर बातचीत करेंगी
पटियाली स्थित अनुभूति के डॊयक नियलिट एनसीपीयूएल कंप्यूटर सेंटर भारत सरकार का एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा में सफल छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट्स भी प्रदान करेंगी,
यह जानकारी अनुभूति सेवा समिति के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मलिक एम० साजिद ने दी ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks