कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत 02 अक्टूबर को संपूर्ण जनपद में मनाई जायेगी गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बताया कि 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस एवं सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुये परम्परागत ढंग से सम्मानपूर्वक मनाई जाएगी।

डीएम ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 9 बजे सभी कार्यालयों, विद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं के बड़े हाॅल में अध्यक्ष/वरिष्ठ अधिकारी द्वारा महात्मा गांधी, शास्त्री जी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा तथा उनके जीवन संघर्ष और उनकी देश सेवा पर प्रकाश डाला जायेगा।
इस अवसर पर विद्यालयों एवं ब्लाक, तहसील व जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में कोविड -19 से सम्बन्घित नियमों का पालन किया जायेगा।