इस वक्त की बड़ी खबर नोएडा के थाना फेस थर्ड से

आखिर क्या हो रहा है योगी सरकार में
आम जनता तो आम जनता
किन्नर समाज के लोग भी नहीं है सुरक्षित एनसीआर में
न्यूज़
नोएड़ा सेक्टर 122 में रहने वाली साहिबा किन्नर के साथ हुआ हमला
हथियाधारी किन्नर और उनके साथ कुछ दबंग युवकों ने किया हमला
पूर्व में भी इन्ही किन्नरों ने पीड़ित साहिबा के घर पर डकैती की वारदात को दिया था अंजाम
डकैती के दौरान चाकू से किया था घायल
सेक्टर 63 A में आज फिर घटना को दिया अंजाम
वही पीड़ित के मोबाइल पर तमंचा में गोली डालते और जान से मारने की धमकी देते हुये वीडियो बनाकर भेजा व्हाट्सएप
वीडियो में गन्दी गन्दी गालियां और तमंचा दिखाते हुये जान से मारने की दी जा रही धमकी
पीड़ित साहिबा ने पुलिस को लिखित दी शिकायत
थाना फेस 3rd पुलिस क्षेत्र का मामला।