ब्रैकिंग हरिद्वार
हरिद्वार के जिला कारागार में 45 कैदी कोरोना पाय गए पॉजिटिव ।

रिकार्ड कोरोना मरीज मिलने जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
सभी कैदियों को जेल की बैरकों में कर दिया गया है क्वारंटाइन
अभी कुछ अन्य कैदियों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
जेल में बंद बंदी और सभी कैदियों की जांच हो चुकी है।
हरिद्वार जेल में 800 कैदियों की जांच कराई गई थी इसमें करीब 12 कैदी पहले ही पॉजिटिव आ चुके थे।
फिलहाल आई रिपोर्ट में 45 और कैदी पॉजिटिव आए हैं।
प्रभारी जेल अधीक्षक एसएम सिंह ने बताया कि कैदियों को जेल में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।