प्रयागराज…
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने घटिया मास्क की बिक्री पर केन्द्र सरकार से आईसीएमआर (ICMR) द्वारा जारी मास्क की गुणवत्ता की गाइडलाइन की जानकारी मांगी है. साथ ही कोर्ट ने पूछा है कि कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) परीक्षण किस तरीके से किया जा रहा है और कितने समय में अंतिम परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा. यह आदेश जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की खंडपीठ ने कोविड 19 को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया.

कोर्ट ने कहा है कि देश में 3 माह तक सफलतापूर्वक लॉकडाउन लागू कराने वाली पुलिस अब मास्क पहनना और सोशल डिस्टेन्सिंग को कड़ाई से लागू नहीं करा पा रही है. अक्सर देखा जा रहा है कि थाने के बाहर पुलिस के कई लोग स्वयं मास्क नहीं पहन रहे हैं. जब से एसएसपी ने जिलों में टास्क फोर्स गठित किया सिविल पुलिस गाइडलाइन लागू कराने में रुचि नहीं ले रही है.