
जनपद हाथरस की बेटी मनीषा जो अपनी माँ के साथ खेत मे काम कर रही थी तभी चार लोगों ने माँ के ही सामने जबरन खेत से उठाकर रेप करके उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी व उस अभागी बेटी की जीभ भी काट दी थी दोस्तो वह वाल्मीकि समाज की वेटी मनीषा अब इस दुनिया में नही रही।
शाशन प्रशाशन की घोर लापरवाही के चलते जनपद हाथरस की बेटी आज सुबह 3 बजे जिंदगी की जंग हार गई।
उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम
माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश श्री आदित्यनाथ योगी जी से हमारी मांग है इन बहसि दरिंदो को इन हैवानियत करने वालो को ना कोर्ट ना कचहरी के चक्कर काटे बगैर एक ही सप्ताह में दी जाय फाँसी
हैरानी की बात है इतने जघन्य प्रकरण में भी कोई भी नेता पीड़ित परिवार के गांव व घर अभी तक भी आर्थिक मदद करने तक नही पहुचा है।
जबकि हमने घटना की जानकारी मिलते ही उसी दिन हाथरस के पुलिस के आला धिकारीयो से की थी फोन पर बात
चारो दरिंदो पर संगीन धाराओं में किया गया था पुलिस दुआरा मुकदमा दर्ज 307,376, आदि व अब 302 भी लग जायेगी इस लिए उन्हें फांसी लगना अब तय हैं बाल्मीकि समाज के पीड़ित परिवार के मुकदमे का पूरा खर्च उठाएंगे हम।