
जयराम दास बने रामाश्रम मंदिर के महंत
अयोध्या। रामकोट स्थित रामाश्रम मंदिर में सोमवार को महंथाई समारोह का आयोजन कर जयराम दास को संत-धर्माचार्यों ने संत परंपरा के अनुरूप अभिषेक करा कर रामाश्रम मंदिर का महंत चुना। संतों ने जयराम दास को कंठी-चांदर प्रदान कर उन्हें महंत पद पर विधि-विधान पूर्वक प्रतिष्ठित किया। रामाश्रम के महंत भजनानंदी संत प्रभुदास का 16 सितंबर 2020 को विगत दिनों साकेतवास हो गया था।जिसके बाद उनके उत्तराधिकारी जयराम दास को सोमवार को महंथी प्रदान की गई। निवर्तमान महंत जयराम दास अपने गुरु महाराज को याद करते हुए कहा कि स्वर्गवासी महाराज जी की परंपराओं को मैं जीवंत रखूंगा पूज्य महाराज जी की इच्छा अनुसार उनके आश्रम को उनके बताए मार्ग दर्शन पर निरंतर उन्नत की राह पर ले जाने का प्रयास करूंगा महाराज जी एक पुण्यात्मा थे ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनका आशीर्वाद हम सभी को प्राप्त होता रहे।
महंथीई समारोह में दशरथमहल बड़ास्थान के महंत बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य, महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, ज.गु.रामदिनेशाचार्य, महंत रामशरण दास, महंत करुणानिधानभवन महंत रामदास जी , महंत जन्मेजय शरण, महंत रामदास, राम वल्लभा कुंज अधिकारी राजकुमार दास, महंत अवधेश दास, तीवारी मंदिर महंत गिरीश पति त्रिपाठी , छत्तीसगढ़ आश्रम के उत्तराधिकारी रामेश्वर दास, रोकड़िया हनुमान मंदिर महंत विनोद दास, सुंदर धाम मंदिर के महंत अजय दास, राज सभा मंदिर के महंत राजीव दास, संत हेमंतदास, संत, महंत प्रियांशु शरण, राम प्रिया कुंज महंत उद्धव शरण सहित बड़ी संख्या में संत-धर्माचार्य व खरवार भवन महंत ,पवन कुमार पांडे, रंजीत झा, नारायण, अवधेश भक्त मौजूद रहे।