ब्रेकिंग
जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर ने फ़सल अवशेष जलाने को लेकर हुए सतर्क

फ़सल सुरक्षा समेत फ़सल अवशेष जलाने को लेकर समस्त उपजिलाधिकारी को दिया निर्देश
बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, अथवा स्ट्रा रीपर, स्ट्रा रेक, बेलर के कटाई करते कम्बाइन मशीन को सीज करने की करेंगे कार्यवाही
प्रदुषण के मद्देनजर शासनादेश के क्रम मे कृषको के साथ फ़सल अवशेष प्रबंधन का करे ब्यापक प्रचार प्रसार
फ़सल कटाई के उपरान्त फ़सल अवशेषो को जलाये जाने पर संज्ञान लेते हुए कम्बाइन मालिकों एवं कृषको के विरुद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही का दिया निर्देश
जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर दीपक मीणा ने आगामी फ़सल अवशेष जलाने को लेकर हुए गंभीर