पहाड़ी क्षेत्र के लोहदा गांव में प्रप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव इकाई का उद्घाटन हुआ संपन्न।

चित्रकूट – पहाड़ी क्षेत्र के लोहदा गांव में प्रप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव इकाई का उद्घाटन हुआ संपन्न।

प्राप्त जानकारी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी के दिशा – निर्देश/नीति आयोग पिरामल फाउंडेशन के मार्ग दर्शन में लोहदा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर प्रसव इकाई हेतु प्रसव पीड़ा केंद्र का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पहाड़ी डॉ विपिन कुमार सिंह फीता काटकर उद्घाटन किया।

जब इस बाबत प्रभारी चिित्साधिकारी विपिन कुमार जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस केंद्र का उद्देश घरेलू प्रसव को कम करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ाना और मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है यहां पर प्रसव इकाई संचालित होने से क्षेत्र के लगभग 20000 आबादी के लोगों को लाभ होगा।

प्रसव इकाई केंद्र के उद्घाटन होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई ग्रामीणों ने बताया की हमें अपने परिजनों को लेकर प्रसव के लिए इधर – उधर नहीं भटकना होगा।

इस मौके पर डॉक्टर सुधीर सिंह,कृष्ण अवतार सिंह (फार्मासिस्ट) नर्स मेंटर यात्रा भरद्वाज, B.T.O. अनवर हुसैन,A.N.M. सुमन लता गुप्ता, C.H.O. कल्पना कुमारी, अंजना,अनुराधा, एवं आशा वा आंगनबाड़ी क्षेत्र की गर्भवती धात्री महिलाएं उपस्थित रहीं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks