
जब एक जिम्मेदार अधिकारी शोशल डिस्टेंस भूल जाये तो आम आदमी क्या करेगा! —–एसडीएम ने सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां——- जलेसर। अभी इस समय कोरोना काल में देश जूझ रहा है। जनपद में रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इस के बावजूद एक जिम्मेदार अधिकारी ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी। मामला तहसील जलेसर का है। जहां जलेसर एसडीएम एसपी वर्मा ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी गई। सोशल डिस्टेंस की धज्जियां जब उड़ा दी गयी। तहसील जलेसर में सोमवार को किसान यूनियन के पदाधिकारी ने समस्या को लेकर जलेसर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप रहे थे वही सोशल डिस्टेंस को तार-तार कर दी।जब एक जिम्मेदार अधिकारी सोशल डिस्टेंस भूल जाए तो आम आदमी क्या करेगा। सोशल डिस्टेंस का लोगों को पाठ पढ़ाने वाले एक अधिकारी कोरोना को भूल जाये तो जनता क्या करेगी।