विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल के तत्वावधान मे एक वैठक का आयोजन

एटा,27सितंबर।विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल के तत्वावधान मे एक वैठक का आयोजन केशव सरस्वती शिशु मन्दिर शान्ती नगर पर 11बजे किया गया।वैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे संघ के पदाधिकारी सुरेश पाल सिंह रहे।
बैठक का संचालन देवेंद्र लोधी ने किया।
वैठक मे श्री सुरेश पाल सिंह ने हिन्दू संगठित करने पर जोर देते हुए कहाँ कि पार्टिया वोट के खातिर हिन्दुओं को तोड़ने का कार्य करती है तथा हम सव लोगों संगठित रहने की आवश्यकता है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिहँ चौहान ने कहाँ कि सन्1964से जव से विश्व हिन्दू परिषद की नींव रखी गई तव से लेकर आज तक संगठन ने हिन्दू भाईयो को जोड़ने का कार्य किया संगठन मे रहकर बडे से बडा कार्य किया जा सकता है जिसका उदाहरण है अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण जिसके लिए पूरे हिन्दू समाज ने एकजुट होकर लडाई लडी ओर हमारे बहुत से भाई बन्धुओं ने अपनी जान भी न्यौछावर कर दी तथा अन्त मे विजय हुई।
बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक, हिंदुत्व के पुरोधा, हिन्दू हदय सम्राट सादगी, धर्मनिष्ठा,उत्कृष्ट राष्ट्भक्ति से पल्लवित एवं राष्ट्रसेवा मे संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के नायक परम पूज्य माननीय श्री अशोक सिघंल जी की जंयती पर उन्हें शतशत नमन।
बैठक मे, जितेंद्र सिंह, रामनिवास, राहुल भदौरिया, मोहित सिहँ, अभिषेक भदौरिया, विक्रम प्रताप सिहँ, विवेक राठौर, अमित मिश्रा, विपिन राठौर, आदित्य सिहँ ठाकुर, अरुनेश कुमार सिहँ, विनय कुमार, हरीश कान्त,प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, अकिंत कुमार, विजय,मनवीर सिहँ,ऋषभ भदौरिय,जयपालसिंह आदि उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks