
थाना देहलीगेट पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तगणों को पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र कारतूस व चोरी के टैम्पो (छोटा हाथी) सहित किया गिरफ्तार-
अलीगढ श्री मुनिराज जी महोदय के निर्देशन में थाना देहलीगेट पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अभियुक्तगण 1. आशिफ पुत्र अजीज निवासी टावर वाली गली महफूज नगर शाहजमाल थाना देहलीगेट, अलीगढ 2. शकील सैफी उर्फ कानिया पुत्र मुन्शी सैफी निवासी टावर वाली गली महफज नगर शाहजमाल थाना देहलीगेट, अलीगढ को एक चोरी का छोटा हाथी टैम्पू न0 UP81-BT-6549, 6400/- रू0 व एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग कीपेड व अवैध 02 तमंचे 315 बोर, 02 जिन्दा व खोखा कारतूस 315 बोर तथा 230 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम सहित किया गिरफ्तार