
एटा पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना में वाँछित चल रहा अभियुक्त 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत *मुअसं- 334/2020 धारा 452/336/504/376 भादवि व ¾ पोक्सो अधि0 व 3(2)5 SC/ST ACT* की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है *घटना-* दिनांक 26.09.2020 को वादी श्री दीनदयाल पुत्र श्री कोमिल सिंह निवासी ग्राम कलींजर थाना अलीगंज जनपद एटा द्वारा थाना अलीगंज पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 22.09.2020 को वादी हार्टअटैक की बीमारी के कारण आगरा अस्पताल में भर्ती था तथा वादी का पुत्र मजदूरी का कार्य करने दिल्ली गया हुआ है इसी का फायदा उठाकर मोहित शाक्य पुत्र श्री दिनेश शाक्य निवासी कलींजर थाना अलीगंज जनपद एटा ने दिनांक 22.09.2020 को रात्रि 10.00 बजे घर में घुसकर वादी की नातिन के साथ दुष्कर्म किया है तथा राजकुमार पुत्र नरेश के आ जाने पर मोहित शाक्य द्वारा फायर किया गया एवं जाति सूचक गालियाँ देते हुये मौके से भाग गया । इस सूचना पर थाना अलीगंज पर *मुअसं- 334/2020 धारा 452/336/504/376 भादवि व ¾ पोक्सो अधि0 व 3(2)5 SC/ST ACT* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 27.09.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्त मोहित शाक्य को मुखबिर की सूचना पर उसी के घर से समय करीब 07.50 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1- मोहित शाक्य पुत्र श्री दिनेश शाक्य निवासी कलींजर थाना अलीगंज जनपद एटा।
गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बलः-
- उ0नि0 श्री विजेन्द्र सिंह
- आरक्षी 1214 सचिन चौधरी
- आरक्षी 1145 सतवन्त सिंह