दंपति के बैग से तेरह लाख के जेवरात गायव
– तलाश करने को पुलिस टीम का गठन, घटना को चर्चाओं का वाजार गर्म

भोगांव/कुरावली/मैनपुरी। कुरावली से कासगंज डिपो की बस में सवार होकर जा रहे दंपति के बैग से 13 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात गायब हो गए। दंपति ने घटना की तहरीर भोगांव पुलिस को दी है। सीओ के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जेवरात बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का वाजार गर्म है।
जिला फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी विजय चौहान पुत्र शिवनंदन कुरावली से कासगंज डिपो की बस में सवार हुए। उनके साथ में उनकी पत्नी भी थी। पत्नी माधुरी और मां कमलेश चौहान भी थीं। बस जब भोगांव बस स्टैंड पर पहुंची तो उनके बैग में रखे 13 लाख रुपये के जेवरात गायब हो गए। वह तलाश करने लगे तब तक बस बेवर पहुंच गई। बेवर पहुंचने पर बस के चालक परिचालक को जानकारी दी गई। लेकिन जेवरों का कोई पता नहीं चला। उसने बेवर में शिकायत की तो बेवर पुलिस ने मामला भोगांव का बताकर भेज दिया। भोगांव आकर पीड़ित ने बस के चालक-परिचालक पर चोरों के गैंग के सहयोग से चोरी करने का आरोप लगाया। सीओ अमर बहादुर का कहना है कि भोगांव पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
व्यापरी की जेव से मोवाइल नकदी भी हुई थी जेव से पार
इससे पहले कुरावली के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी व्यापारी कासगंज जाने के बस में सवार हुआ था। तभी बस स्टेंड पर बस में चढ़े एक युवक ने व्यापारी की जेव से मोवाइल और नकदी पार कर दी थी। इस मामले व्यापारी ने कुरावली थाने में तहरीर दी तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना तो दूर की बात कोई कार्रवाई तक नही की। जब कि कुरावली के बस स्टेंड पर कुरावली की गिहार कालोनी के युवाओं का आतंक रहता है। जिससे इस प्रकार की घटनाएं होना आम बात हो गई है। पुलिस इनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नही करना चाहती है।