युवक की हत्या का खुलासा झूठी प्रेमिका गयी जेल, पुलिस ने 24 घण्टों में कर दिया हत्या का खुलासा, तीन फरार…

रामपुर
एक दिन पहले गांव रेड़ी मलकपुर में एक युवक की हुई हत्या का पुलिस ने 24 घण्टों के भीतर खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने झुठी प्रेमिका सहित दो को जेल भेज दिया जबकि नामजद तीन आरोपी फरार है।
मृतक महेश उर्फ मोनू के पिता* महेंद्र निवासी तोता चौक सहारनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव कपासी थाना नांगल निवासी अंजलि ने मोनू को विवाह का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया व अपने असली प्रेमी के हाथ उसकी हत्या करा दी हत्या में जोनी, नवाब सिंह, जैकी, सोनू को नामजद किया है।_
कोतवाली प्रभारी कुलदीप सिंह* ने बताया कि अंजलि व नवाब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकि की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है।_